कोडरमा, नवम्बर 22 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। आकांक्षी प्रखंड जयनगर में उपायुक्त ऋतुराज के निर्देशानुसार टीबी मरीजों के लिए पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीएसआर मद के तहत संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य टीबी प्रभावित व्यक्तियों को पोषक आहार सहयोग उपलब्ध कराकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य सुधार में मदद करना है। कार्यक्रम में बीडीओ गौतम कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी शोहेब खान, आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार तथा जिला टीबी विभाग की टीम की उपस्थिति में कुल 7 टीबी प्रभावित मरीजों के बीच पोषण किट का वितरण किया गया। इस दौरान बीडीओ गौतम कुमार ने मरीजों को संदेश देते हुए कहा कि टीबी जैसी बीमारी से लड़ाई में दवाइयों के साथ उचित पोषण बेहद जरूरी है। समय पर दवा सेवन, नियमित स्वास्थ्य जांच ...