जमशेदपुर, मई 3 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी में संचालित योजनाओं की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक शुक्रवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समाहरणालय सभागार में की। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण और बुनियादी संरचना जैसे प्रमुख सूचकांकों की गहन समीक्षा की गई। साथ ही नीति आयोग के निर्धारित मापदंड के अनुसार प्रखंड के समग्र विकास को लेकर आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक में आकांक्षी प्रखंड के लिए निर्धारित 39 संकेतकों में से कम प्रदर्शन वाले संकेतकों पर विशेष चर्चा की गई तथा योजनाओं की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। विकास कार्यों के क्रियान्वयन के साथ-साथ नियमित डेटा अद्यतन, संबंधित विभाग द्वारा एक मॉडल प्रोजेक्ट के चयन एवं प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर रहा। सीएसआर के तहत कराये जाने वाले कार्य ...