कोडरमा, दिसम्बर 12 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि भारत सरकार के कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के निदेशक तथा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम एवं जल जीवन मिशन के केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी राकेश कुमार ने गुरुवार को आकांक्षी प्रखंड मरकच्चो का व्यापक दौरा किया। उनके साथ उप विकास आयुक्त रवि जैन भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने आकांक्षी कार्यक्रम के विभिन्न इंडिकेटरों में हुई प्रगति का आकलन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दौरे के दौरान राकेश कुमार दशारो स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने ओपीडी, एएनसी रूम, लेबर रूम और लैब सहित विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीज सुविधाओं एवं सेवा गुणवत्ता को लेकर कई निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों ने तेलोडीह बहुउद्देशीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया और जलापूर्ति की स्थिति...