पूर्णिया, मई 15 -- जिले के आकांक्षी प्रखंड में शामिल बायसी प्रखंड में बच्चों के सफल विकास के लिए नवांकुर संगम कार्यक्रम का आयोजन बायसी प्रखंड के हरिणतोड़ पंचायत के मध्य विद्यालय माला में किया गया। बाल विकास परियोजना बायसी, पंचायती राज विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नवांकुर संगम मेला का उद्देश्य प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास को बढ़ावा देना तथा इससे जुड़े विभिन्न विभागों व हितधारकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा। कार्यक्रम में क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका, आशा, एएनएम, जनप्रतिनिधि, स्कूल शिक्षक, स्वास्थ्य व पोषण विभाग के अधिकारी, गैर-सरकारी संगठन, विशेषज्ञ तथा बाल कल्याण से जुड़े संस्थानों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। -बच्चों के सर्वांगीण विकास प्रदर्शन के लिए लगाया गया 14 स्टॉल्स : -बच्चों के सर्वा...