गुमला, जून 19 -- गुमला, संवाददाता। नीति आयोग की आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत जिले के डुमरी प्रखंड में संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बुधवार को डीसी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। बैठक में एडीपी और एबीपी संकेतकों के आधार पर योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करते हुए डीसी ने विभागों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारते समय पारदर्शिता,गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। डुमरी को एक आदर्श आकांक्षी प्रखंड के रूप में विकसित करना हम सभी की प्राथमिकता है। इस दिशा में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उन्होंने मातृ व शिशु स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को एएनसी जांच,पौष्टिक आहार और संस्थ...