कोडरमा, अप्रैल 10 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में बुधवार को किया गया। इस दौरान आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के विभिन्न थीम जैस स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, कृषि, सामाजिक विकास, जल संसाधन एवं वित्तीय समावेश के इंडिकेटर पर समीक्षा की गई। बीडीओ ने स्वास्थ्य व पोषण के इंडिकेटर में सुधार करने व सभी विभाग को समन्वय बनाकर स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया। सभी विभाग को प्लान आफ एक्शन बनाकर अपने विभाग से संबंधित की परफॉर्मेंस इंडिकेटर (सूचकांको) का सैचुरेशन करने को कहा गया। आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि व जल संसाधन, आर्थिक प कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य करते ए आधारभूत संरचनाओं को विकसित किया जाना है। इसके लिये सरकार की ओर...