भागलपुर, अगस्त 1 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिले में पांचों आकांक्षी प्रखंड ने बेहतर काम किए। इसको लेकर शुक्रवार को संपूर्णता अभियान समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को रेशम भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आकांक्षी हाट भी लगाया जाएगा। इसका उद्घाटन सुबह 10 बजे जिलाधिकारी करेंगे। यहां मंजूषा के विभिन्न उत्पादों के स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे। जिला योजना पदाधिकारी मोनू कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में जुलाई, अगस्त और सितंबर में आकांक्षा के पांचों प्रखंड सबौर, सन्हौला, सुल्तानगंत, जगदीशपुर और पीरपैंती ने सभी छह सूचकांकों में बेहतर किया। तीन सूचकांकों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। गर्भवतियों को पूरक पोषण, किसानों को मृदा हेल्थ कार्ड, जीविका समूहों को ऋण आदि में भी बेहतर अंक मिले। इसको लेकर पांचों प्रखंड के बीडीओ को पुरस्कृत किय...