कोडरमा, जुलाई 4 -- कोडरमा। जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त श्री ऋतुराज की अध्यक्षता में कोडरमा जिले के आकांक्षी प्रखंडों जयनगर एवं मरकच्चो में संचालित विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई है, उन योजनाओं में तेजी लाते हुए समयबद्ध ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। ऋतुराज ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मासिक बैठकें नियमित रूप से आयोजित करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, पो...