भभुआ, फरवरी 1 -- कैमूर जिला के कई प्रखंडों को आकांक्षी योजना के लिए किया गया है चयन बजट में घोषणा किए जाने से कैमूर के व्यवसाइयों व मरीजों को मिलेगा लाभ (बजट) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को सदन में आम बजट पेश करते हुए कहा कि आकांक्षी जिलों में हेलीपैड और छोटे हवाई अड्डों की तस्वीर बदलेगी। उनकी इस घोषणा से भभुआ शहर के हवाई अड्डा से सेवा शुरू होने की उम्मीद तेज हो गई है। हालांकि इनके द्वारा अंतरिम बजट पेश करने के दौरान भी उड़ान योजना पर काम करने की बात कही गई थी, जिससे लोगों में आसार जगा था। हालांकि भभुआ के हवाई अड्डा से सेवा शुरू होने से क्षेत्रीय कनेक्टविटी को बढ़ेगी। भभुआ शहर के व्यवसाई अजय कुमार व रामएकबाल साह ने बताया कि अगर केंद्र सरकार के प्रयास से हवाई अड्डा से सेवा शुरू होती है, तो व्यवसा...