बेगुसराय, जुलाई 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। नीति आयोग की ओर से संचालित आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में की। बैठक में आकांक्षी जिला व प्रखंड कार्यक्रम से संबंधित सूचकांकों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान संबंधित कार्यालय प्रमुखों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने विभागीय पोर्टलों पर सूचकांक से संबंधित अद्यतन और समुचित प्रतिवेदन ससमय अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त, पिछले महीने का पूर्ण प्रतिवेदन सही तिथि तक जिला योजना कार्यालय और एनआईसी में अनिवार्य रूप से जमा करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि और बुनियादी ढांचे से संबंधित सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पारदर्शिता और गुणवत्...