गुमला, अगस्त 19 -- गुमला प्रतिनिधि। डीसी प्रेरणा दीक्षित ने सोमवार को चंदाली स्थित समाहरणालय सभागार में केंद्रीय वित्तीय सहायता से संचालित आकांक्षी जिला योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली गई।डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को नवजात शिशुओं का पंजीकरण, कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें स्वस्थ बनाने के ठोस उपाय करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्कूलों में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था को प्राथमिकता से पूरा करने और शिक्षा विभाग को संसाधनों की मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा।कृषि विभाग को किसानों के बीच मिट्टी हेल्थ कार्ड वितरण तेज करने और उन्हें जागरूक बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों व नीति आयोग के प्रतिनिधियो...