बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- आकांक्षी जिला में शेखपुरा पहले शिक्षा में टॉप पर, अब बॉटम से सात उपर आकांक्षी जिला में राज्य के 112 जिलों में शेखपुरा 56वें स्थान पर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की रैकिंग में पहले से हुआ है सुधार डीएम ने कहा, डाटा अपलोड में कमी के कारण शिक्षा का रैंक गिरा फोटो 06 शेखपुरा 02- समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नीति आयोग के आकांक्षी जिला में शामिल शेखपुरा का ग्राफ काफी गिरा है। हाल यह है कि पिछले साल जिला का शिक्षा विभाग आकांक्षी जिला की रैंकिंग में पूरे राज्य में टॉप पर था, अब बॉटम से मात्र सात उपर है। अब जिला प्रशासन शिक्षा विभाग के औंधें मुंह गिरने के कारणों की तलाश में जुट गया है। जब जिला का शिक्षा महकमा टॉप पर था, तब पीएम नरेन्दर मोदी ने तत्कालीन डीएम इनायत खां से बात कर बधाई दी थी। पहले ...