लोहरदगा, जुलाई 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। आकांक्षी जिला कार्यक्रम और आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के विभिन्न सूचकांकों की समीक्षा मंगलवार को उपायुक्त डा ताराचंद ने की।नीति आयोग द्वारा इस वर्ष जनवरी, फरवरी व मार्च माह में जारी किए गए डेल्टा रैंकिंग में लोहरदगा जिला को कृषि एवं जल संसाधन के क्षेत्र में देशभर के 112 आकांक्षी जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, इसके लिए पूरी टीम को बधाई दी गयी। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं जलसंसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास और बुनियादी ढांचा में पिछड़ रहे सूचकांकों को ठीक करने के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।साथ ही, कृषि अंतर्गत मृदा जांच कार्ड की संख्या बढ़ाये जाने, सूक्ष्म टपक सिंचाई का दायरा बढ़ाये जाने, बीज वितरण में वृद्धि करने व इसका डेटा नीति आयोग से ...