गिरडीह, नवम्बर 18 -- गिरिडीह। गिरिडीह आकांक्षी जिला के केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी सुनील कुमार वर्णवाल सोमवार को गिरिडीह पहुंचे। यहां परिसदन भवन में उपायुक्त रामनिवास यादव और एसपी डॉ बिमल कुमार ने पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात समाहरणालय सभागार में आकांक्षी जिला/प्रखंड रूपांतरण कार्यक्रम के तहत सुनील कुमार वर्णवाल द्वारा संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान सभी विभागों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी वर्णवाल ने आकांक्षी जिले एवं आकांक्षी प्रखंड जमुआ के विकास से संबंधित निर्धारित सभी आयामों जैसे स्वास्थ्य और पोषण, कृषि और जल संसाधन, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास एवं बुनियादी ढ़ांचा के लिए अब तक किये गये कार्यों की प्रगति की समी...