हरिद्वार, फरवरी 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत फाइनेंशियल इंक्लूजन एंड स्किल डेवलेपमेंट में बेहतर प्रदर्शन करने पर जिले को अतिरिक्त तीन करोड़ रुपये के आवंटन के लिए चुना गया है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों पर जिलों की प्रगति की निगरानी करता है। साथ ही चुनौती पद्धति के माध्यम से रैंक हासिल करने वाले जिलों को प्रदर्शन-आधारित अतिरिक्त धन का आवंटन प्रदान करता है। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हरिद्वार जिले को अतिरिक्त तीन करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...