कटिहार, अक्टूबर 4 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा हेतु शुक्रवार को एनआईई सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अध्यक्ष राहुल सिंह ने की। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सूचकांकों की उपलब्धि और कमियों पर चर्चा हुई। प्रभारी पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत विद्युतिकरण लक्ष्य हासिल करने पर सराहना व्यक्त की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच और संस्थागत प्रसव के बीच अंतर को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। पोषण से जुड़े आंगनवाड़ी सेवाओं (आईसीडीएस) पर चर्चा करते हुए उन्होंने कुपो...