औरंगाबाद, फरवरी 12 -- आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग के द्वारा जारी की गई रैंकिंग में वर्ष 2023 के नवंबर महीने में औरंगाबाद जिले को प्रथम स्थान मिला है। इसके तहत औरंगाबाद जिले को 10 करोड रुपए पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे। यह राशि विभिन्न विकास कार्यों में खर्च की जा सकेगी। इस संबंध में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि नीति आयोग के द्वारा 112 जिलों को आकांक्षी जिला कार्यक्रम में शामिल किया गया है। ऐसे जिले जो विकास के मानक पर पिछड़े हुए थे, उन्हें आकांक्षी जिला कार्यक्रम में शामिल किया गया था। इसमें औरंगाबाद भी शामिल है। इन जिलों की डेल्टा रैंकिंग प्रत्येक महीने निर्धारित की जाती है। स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, आधारभूत संरचना, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास के लिए निर्धारित संकेतकों में प्राप्त अंक के आधार पर रैंकिंग त...