जमशेदपुर, अगस्त 2 -- पूर्वी सिंहभूम जिला को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णता अभियान में पांच सूचकों में सैचुरेशन हासिल करने पर नीति आयोग ने रजत पदक से सम्मानित किया है। साथ ही आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी को भी 5 सूचकों में सेचुरेशन हासिल होने पर नीति आयोग द्वारा सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इसके उपलक्ष्य में सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ जमशेदपुर पूर्वी की विधायक प्रतिनिधि द्वारा दीप जलाकर किया गया। पूर्वी सिंहभूम जिला को पांच इंडिकेटर क्रमश: गर्भवती एवं धात्री माताओं के बीच पोषाहार वितरण, सॉयल हेल्थ कार्ड के वितरण, बच्चों के टीकाकरण, माध्यमिक स्तर के स्कूलों में विद्युतीकरण, सरकारी विद्यालयों में अध्ययरत बच्चों को अकादमिक सेशन क...