चतरा, अक्टूबर 4 -- चतरा, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शनिवार को आकांक्षी जिला, प्रखंड के विभिन्न सूचकांकों की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने की। इस अवसर पर जिले के प्रमुख विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न सूचकांकों शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बुनियादी अवसंरचना, कृषि, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास आदि की बिंदुवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्यों को गति प्रदान करें तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर कार्यों में आने वाली बाधाओं एवं समस्याओं को त्वरित गति से हल करने के लि...