चतरा, अप्रैल 29 -- चतरा, प्रतिनिधि. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला, प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत समीक्षात्मक बैठक की गई। आकांक्षी जिला कार्यक्रम अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडीकेटरों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी विभागों से उनके कार्यों की प्रगति की क्रमवार जानकारी ली गई तथा जिन क्षेत्रों में कार्य करने में समस्याएं या बाधाएं आ रही हैं, उसपर भी विस्तृत चर्चा हुई। डीसी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित मानकों के अनुसार कार्यों में तेजी लाएं और आपसी समन्वय के साथ समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों को कहा जिले की उपलब्धियों का डेटा सम्बंधित अधिकारियों व कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समय समय पर अपलोड कराएं जिससे जिला का प्रदर्शन राज्...