हरिद्वार, अक्टूबर 4 -- हरिद्वार, संवाददाता। सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने शनिवार को आकांक्षी जनपद तथा आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, अवसंरचना, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास से जुड़े संकेतकों की विभागवार समीक्षा की गई। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के एएनसी चेकअप, होम डिलीवरी, लिंगानुपात, गंभीर एनीमिया, एसएएम और एमएएम संकेतकों में सुधार लाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। कृषि, पशुपालन, उद्यान, बैंकिंग एवं आधारभूत अवसंरचना से जुड़े बिंदुओं की भी बारीकी से समीक्षा की गई। सीडीओ ने कहा कि अद्यतन प्रगति रिपोर्ट आगामी सोमवार तक प्रस्तुत करें। समीक्षा बैठक में डीडीओ वेद प्रकाश, अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी, अपर सांख्यिकी अधिकारी सुभाष सिंह शाक्य आदि उ...