जामताड़ा, जून 12 -- आकांक्षा- 40: मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए डीएन हाई स्कूल पांच विद्यार्थियों का हुआ चयन जामताड़ा,प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में आकांक्षा- 40 के तहत में आयोजित प्रथम परीक्षा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए डी एन हाई स्कूल,जामताड़ा के पांच विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। इसमें आकांक्षा- 40 परीक्षा में डीएन हाई स्कूल के छात्र केशव कुमार ने 76.88% अंक हासिल किया है। वहीं राहुल कुमार राय ने 76.25% अंक प्राप्त किया है। जबकि रवि कुमार महतो ने 75.63%, ज्योति रानी ने 60.63% एवं अंकिता बेसरा ने 55% अंक प्राप्त किया है। बच्चों के इस सफलता पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। मौके पर विद्यालय के प्रधान प्रदीप कुमार भैया ने कहा कि बच्चों की यह सफलता शिक्षकों में नवीन ऊर्जा और बेहतरी की...