चंदौली, नवम्बर 29 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया संयुक्त चिकित्सालय के समीप अवैध रुप से संचालित एक हॉस्पिटल और पैथालॉजी सेंटर पर शुक्रवार की शाम एसडीएम और एडिशनल सीएमओ ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान हास्पीटल संचालक के पास रजिस्ट्रेशन संबधित कागजात नहीं मिलने पर सील कर दिया गया। वही पैथालॉजी सेंटर में बरामद आल्ट्रासाउंड मशीन जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम और एडिशनल सीएमओ की कार्रवाई की सूचना पर अन्य हॉस्पिटल और जांच सेंटर संचालकों में हड़कंप मचा रहा। डीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार की शाम एसडीएम विनय कुमार मिश्रा और एडिशनल सीएमओ डॉ. एसके सिंह और उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने जिला संयुक्त चिकित्सालय के पास निजी चिकित्सालय और पैथालाजी सेंटरों पर छापा मारा। जहां बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित आकांक्षा चाइ...