पाकुड़, अगस्त 1 -- पाकुड़। प्रतिनिधि बाजार समिति में शुक्रवार को नीति आयोग के निर्देशानुसार वोकल फॉर लोकल पहल के तहत लोकल प्रोडक्ट को चिन्हित कर उनकी ब्रांडिंग करने हेतु दो दिवसीय आकांक्षा हाट कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, जिला योजना पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, जिला शिक्षा अधीक्षक अनीता पुरती ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि आकांक्षा हाट के आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों, स्वयं सहायता समूह, किसान और विभिन्न उद्यमियों को उनके उत्पादों और सेवाओं को बेचने के लिए विपणन अवसर प्...