संभल, अगस्त 2 -- नीति आयोग भारत सरकार की ओर से संचालित आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह व साप्ताहिक आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आकांक्षा हाट व स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। पांडाल में लगे स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी ली। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्न प्राशन कराया गया। इस बीच आकांक्षात्मक ब्लॉकों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को चन्दौसी रोड स्थित अस्थाई रोडवेज बस स्टैंड परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवास...