सीवान, अगस्त 12 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीआरसीसी परिसर में चार दिवसीय आकांक्षा हाट सोमवार से शुरू हुआ। आकांक्षा हाट कार्यक्रम में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पादों, हैंडिक्राफ्ट, हैंडलूम, पेंटिंग, जीविका समूह द्वारा तैयार उत्पादों आदि से संबंधित स्टॉल लगाया गया है। इसका उद्देश्य स्थानीय कारीगरों व उद्यमियों की पहचान कर अवसर व प्रोत्साहन देना है। कार्यक्रम में लोक संगीत व लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई। बहरहाल, पशु व मत्स्य संसाधन विभाग सह जिले की प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने संपूर्णता अभियान सम्मान सह आकांक्षा हाट समारोह का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर किया। आकांक्षा हाट में विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल के जरिए विभाग से संबंधित जानकारी व उत्पादों को को प्रदर्शित किया गया है। प्रभारी मंत्री ने एक-एक ...