कोडरमा, अगस्त 2 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आकांक्षा हाट 2025 के तहत शुक्रवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर एक विशेष जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों, युवाओं और नागरिकों ने भाग लिया। सेमिनार में विशेषज्ञों द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के उद्देश्यों, लाभों, पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पियों को आर्थिक सहायता, आधुनिक उपकरणों की सुविधा और कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि 'वोकल फॉर लोकल' को मजबूती मिल सके। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने योजना के प्रति उत्साह दिखाया और लाभान्वित होने की इच्छा व्यक्त की। इस पहल को स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने क...