देवरिया, अगस्त 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। सोमावर को देवरिया क्लब में आकांक्षा हाट में लोकल उत्पादों की प्रदर्शनी शुरू हुआ। इसमें एक दर्जन से अधिक विभागों ने अपने उत्पादों का स्टाल लगाया। डीएम दिव्या मित्तल ने आकांक्षा हाट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। दोनों अफसर ने स्टालों का निरीक्षण किया। चार दिनों तक विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी चलेगी। नीति आयोग के तहत देवरिया क्लब परिसर में जनपद स्तरीय आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने हाट का उद्घाटन किया। उन्होंने विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करने साथ उत्पादों की खरीदारी भी की। वोकल फॉर लोकल की थीम पर आधारित इस हाट का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों, समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को प्रोत्साहन देना एवं उनके विपणन को बढ़ावा देना है। ...