लखनऊ, मई 2 -- लखनऊ। आकांक्षा समिति की ओर से आकांक्षा मसाला मठरी केंद्र में आकांक्षा दीदीयों ने पूड़ी और छोले की दावत कर मई दिवस मनाया। आकांक्षा मसाला मठरी केंद्र महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातर प्रयासरत है। आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा डा. रश्मि सिंह के नेतृत्व में पिछले एक साल में कई नवाचार किए हैं। महीने की पहली तारीख को आकांक्षा दीदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही आकांक्षा दीदियों के जन्मदिन केक काटकर मनाने की जो शुरुआत हुई है। इस मौके पर आकांक्षा की सचिव प्रतिभा सिंह, उपाध्यक्ष डा. प्रीति चौधरी, कोषाध्यक्ष पूजा कुमार, सचिव उषा सिंह और आकांक्षा सदस्य मधु गुप्ता व प्रो. मीरा सिंह मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...