धनबाद, मार्च 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता मैट्रिक के बाद नि:शुल्क इंजीनियरिंग, मेडिकल व क्लैट की तैयारी के लिए सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए आकांक्षा प्रवेश परीक्षा 23 मार्च को ली जाएगी। आकांक्षा प्रवेश परीक्षा के लिए धनबाद में नौ केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 2858 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। सबसे अधिक इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए 1706 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं मेडिकल के लिए 939 व क्लैट के लिए 213 छात्र-छात्राओं ने दिलचस्पी दिखाई है। - इन केंद्रों में होगी परीक्षा मेडिकल : संत एंथोनी उच्च विद्यालय धनबाद, प्लस टू उच्च विद्यालय धनबाद, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद। इंजीनियरिंग : अभया सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय, धनबाद प्राणजीवन एकेडमी धनबाद, डीएवी प्लस टू उच्च विद्यालय धनबाद, खालसा उच्च विद्यालय धनबाद, उत्क्रमित ...