दुमका, जून 16 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय आकांक्षा प्रतियोगिता परीक्षा में राजकीय कृत प्लसटू उच्च विद्यालय जरमुंडी के दो विद्यार्थी क्रमशः इशिका कुमारी एवं रमेश कुमार दत्ता चयनित हुए हैं। राज्य स्तर पर दोनों विद्यार्थियों के चयन होने पर विद्यालय परिवार और बच्चों के अभिभावकों में हर्ष है। दोनों विद्यार्थियों की इस सफलता पर राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी में सोमवार को प्राचार्य प्रमोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के दोनों विद्यार्थी क्रमशः इशिका कुमारी एवं रमेश कुमार दत्ता को पुष्पमाला पहनकर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि दोनों विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय आकांक्षा प्रतियोगिता परीक्षा में सफतला हासिल कर प्रखण्ड व विद्यालय का नाम रौशन किया है। प्राचार्य श्री मंडल ने बताय...