साहिबगंज, मार्च 8 -- साहिबगंज। जैक की ओर से आयोजित आकांक्षा परीक्षा में जिला से 2301 अभ्यर्थी शामिल होंगे । परीक्षा की तिथि पहले नौ मार्च निर्धारित किया गया था। अब उसे विस्तारित करते होली के बाद 23 मार्च को आयोजित करने की खबर है। इस परीक्षा के लिए जिला से कुल 2301 ने परीक्षा फॉर्म भरा है। इसमें मेडिकल के लिए सबसे अधिक 1449, इंजीनियरिंग के लिए 649 एवं क्लैट के लिए 203 ने आवेदन किया है। परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। दरअसल, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल व क्लैट के अलावा अन्य प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं की तैयारी आकांक्षा कार्यक्रम के तहत करायी जाती है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद संचालित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं ओलंपियाड की विशेष कोचिंग के लिए विद्यार्थी का चय...