साहिबगंज, मार्च 22 -- साहिबगंज। झारखंड अधिविद्य परिषद(जैक)की ओर से आकांक्षा परीक्षा 23 मार्च को ली जायेगी। जिला मुख्यालय में इस परीक्षा के लिए कुल आठ केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा सुबह 09.45 बजे से दोपहर 01 बजे तक होगी। आकांक्षा परीक्षा के लिए जिला से कुल 2301 ने परीक्षा फॉर्म भरा है। इनमें से मेडिकल के लिए सबसे अधिक 1449, इंजीनियरिंग के लिए 649 एवं क्लैट के लिए 203 ने आवेदन किया है। दरअसल, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल व क्लैट के अलावा अन्य प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता की तैयारी आकांक्षा कार्यक्रम के तहत करायी जाती है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद संचालित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं ओलंपियाड की विशेष कोचिंग के लिए विद्यार्थी का चयन होता है। आकांक्षा योजना के लिए अभ्यर्थियों को चयन एक लिखित परीक्ष...