रांची, जून 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने बुधवार को आकांक्षा प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया। इसमें 526 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इंजीनियरिंग के लिए 227, मेडिकल के लिए 150 और क्लेट के लिए 149 विद्यार्थी चुने गए हैं। इंजीनियरिंग में 75, मेडिकल में 50 और क्लेट में 50 छात्र-छात्राओं का दाखिला होगा। जैक ने मेधा सूची भी जारी की है। इसमें निर्धारित सीटों के आधार पर मेधाक्रम के अनुसार विद्यार्थियों को नामांकन के लिए बुलाया जाएगा। मेधा सूची से यदि कोई विद्यार्थी नहीं आया तो मेधा क्रम के नीचे से छात्र-छात्राओं नामांकन होगा। राज्य सरकार का स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने आकांक्षा में इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट की नि:शुल्क तैयारी कराई है। इसमें विद्यार्थियों के लिए इंटर में दाखिले से लेकर पढ़ाई, रहने और खा...