लखीसराय, जुलाई 26 -- सूर्यगढा। निज प्रतिनिधि आकांक्षा कार्यक्रम को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को कृषि कर्मियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप के साथ बैठक की गई।स्थानांतरित प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत मार,कॉर्डिनेटर करूणा अयन,आंकांक्षा की तमन्ना सामल,कृषि सलाहकार अंगद कुमार,नाजिर विश्वजीत कुमार समेत अन्य थे। श्री मधुप ने खास कर इन कृषि कर्मियों को संपूर्णता अभियान तथा आकांक्षा हाट के बारे में जानकारी दी। 6 में 5 विकास संकेतकों की प्राप्ति को लेकर 28-2 अगस्त तक सभी कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। हाट का कार्यक्रम एक सप्ताह चलेगा। इसमें अन्य उत्पादकों के साथ कृषिm उत्पादक भी भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...