लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विशेष सचिव स्तर के अधिकारी आकांक्षात्मक विकास खंडों में बदलाव की स्थिति जानने के लिए वहां दौरा करेंगे। यह दौरा 31 मई से एक जून तक होगा। नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने यह जानकारी दी। भ्रमण से पहले इन अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 मई को योजना भवन में होगा। इन 108 विकास खंडों में स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों, ग्राम पंचायत में जाकर यह अधिकारी भ्रमण करेंगे। नीति आयोग ने भी इस यूपी मॉडल की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...