संभल, अक्टूबर 28 -- संभल। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खंडों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार ने बैठक के प्रमुख एजेंडा बिंदुओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आकांक्षात्मक ब्लॉकों के सभी पैरामीटर्स को संतृप्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि संस्थागत प्रसव और आईसीडीएस से संबंधित सभी पैरामीटर्स पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए, ताकि जनहित से जुड़ी योजनाओं का अधिकतम लाभ जनता तक पहुंचे। जिलाधिकारी ने असमोली और गुन्नौर आकांक्षात्मक विकास खंडों की प्रगति पर विशेष ध्यान देने और सभी इंडिकेटर्स को शीघ्र संतृप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने यह भी कहा क...