एटा, अप्रैल 21 -- 17वें सिविल सेवा दिवस पर देशभर के 500 आकांक्षात्मक ब्लॉकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री उत्कृष्ट लोक प्रशासन पुरुस्कार प्रदान किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के सिरायकेला, खरसावां जिले के घमरिया ब्लॉक को सभी 50 केपीआई में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से चुना गया। डीएम रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में किए गए नवाचार फेशियल आधारित उपस्थिति प्रणाली, पीएम जन आरोग्य केंद्र, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, पीएम जन मन, डिजिटल स्वास्थ्य जांच और रात्रि चौपाल को देशभर में सराहा गया। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के डीएम को दिव्यांगजनों के लिए विशेष पुस्तकालय और डिजिटल शिक्षण प्रणाली की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ. दिनेश कुमा...