बहराइच, मई 31 -- हुजूरपुर, संवाददाता। शनिवार को नोडल अधिकारी ने आकांक्षात्मक ब्लाक हुजूरपुर में नीति आयोग के40 सूचकांक एवं राज्य सरकार के 10सूचकांक की जमीनी हकीकत परखने के लिए दो ग्राम पंचायत का दौरा कर जानकारी हासिल की। सबसे पहले ग्राम पंचायत बसंतपुर पहुंचे जहां उन्होंने राजकीय बीच गोदाम पर बीज की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी ली । अभिलेख भी देखें । वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया ।और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। ब्लॉक संसाधन केंद्र बसंतपुर भी गए जहां उन्होंने प्राथमिक शिक्षा में सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम के बारे में के बारे में जानकारी ली ।तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिला विकास अधिकारी राजकुमार ए डीओ कृषि रवि शुक्ला, ए डी ओ पंचायत चंद्रशेखर,ए डी ओ लघु सिंचाई नीरज कुमार,नीति आयोग के लिपिक शैलेश कुमार...