रामपुर, जुलाई 8 -- मुख्यमंत्री द्वारा जारी आकांक्षात्मक विकास की वार्षिक रैंकिंग के अनुसार जनपद के आकांक्षात्मक विकास खंड सैदनगर को आधारभूत संरचना एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में निर्धारित पैरामीटर के अनुसार प्रथम रैंक प्रदान की गई है। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल द्वारा आकांक्षात्मक विकासखंड में निर्धारित पैरामीटर के अनुसार सभी संसाधनों के विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल ने बताया कि विकास खंड सैदनगर में सामाजिक विकास और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कराए गए हैं, जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान करने की घोषणा की गई है। आकांक्षात्मक विकास खंड में शासन द्वारा निर्धारित शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा और सामाजिक विकास पर ...