मिर्जापुर, मई 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। भारत सरकार के नीति आयोग से देश के पांच सौ आकांक्षात्मक विकास खण्ड बनाए गए है। इनमें प्रदेश के 108 आकांक्षात्मक ब्लाकों में जिले के पटेहरा कला एवं हलिया ब्लाक को प्रदेश भर में पहला और दूसरा रैंक प्राप्त हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 108 विकास खण्डों को उनके पिछड़ेपन के आधार पर आकांक्षात्मक विकास खण्ड के रुप में चयन किया हैं। इसमें जिले के तीन विकास खण्डों राजगढ़, पहाड़ी एवं नगर (सिटी) शामिल है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा विकास खण्ड स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक प्रयास से जिले के पटेहरा व हलिया ब्लाक को प्रदेश में प्रथम व द्वितीय रैंक प्राप्त हुआ हैं। जिले के पिछड़े विकास खण्डों में शा...