लखनऊ, मई 7 -- -मुख्यमंत्री के निर्देश पर आकांक्षात्मक जनपदों में भेजे जाएंगे प्रमुख सचिव-सचिव स्तर के 8 अधिकारी, विकास खंडों का दौरा करेंगे 108 विशेष सचिव -सीएम योगी का निर्देश - सीएम फेलो की तैयार करें रैंकिंग, प्रदर्शन की हो समीक्षा, विकास की दौड़ में कोई विकास खंड अब नहीं रहेगा पीछे -108 आकांक्षात्मक विकास खंडों में 24 इंडिकेटर्स पर प्रगति राज्य औसत से अधिक, मुख्यमंत्री ने की सराहना -108 विकास खंडों में सतत अनुश्रवण और समीक्षा से प्रगति में सुधार, उत्तर प्रदेश आकांक्षात्मक विकास का राष्ट्रीय मॉडल लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षात्मक जिलों और आकांक्षात्मक विकास खंडों में आये बदलाव का स्थलीय परीक्षण करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भ्रमण पर भेजने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को आकांक्षात्मक जिलों और आकांक्षात्मक...