चंदौली, दिसम्बर 10 -- चंदौली, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों के हाथ पीले करने के लिए आकांक्षी जिले में 12 और 13 दिसंबर को शहनाई की गूंज सुनाई देगी। इस शुभ मुहूर्त पर पूरे रीति रिवाज के साथ कुल 391 दूल्हा-दुल्हन परिणय सूत्र में बंधेंगे। इसके लिए सभी विकास खंडों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर विभागीय अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। शासन की ओर से इस वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जिले को कुल 486 पात्र दूल्हा-दुल्हनों की शादी का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही खर्च की धनराशि बढ़ाकर एक लाख कर दी गई है। जिला प्रशासन के आदेश पर समाज कल्याण विभाग निर्धारित लक्ष्य को सभी ब्लाकों और नगरीय निकायों में आवंटित कर दिया है। वहीं लक्ष्य के अनुसार पात्र जोड़ों...