एटा, मई 1 -- जनपद एटा के कलक्ट्रेट सभागार में डीएम प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर सीडीओ डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने आकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली। बैठक में चयनित विकासखण्डों-सकीट, जैथरा एवं अवागढ़-की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। ब्लॉक सकीट की प्रदेश में 12वीं रैंक आने पर सराहना की गई। बैठक में सीडीओ ने बताया कि ब्लॉक सकीट ने राज्य स्तर पर 12वीं रैंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान अर्जित किया है। जैथरा एवं अवागढ़ ने क्रमशः 14वीं एवं 15वीं रैंक प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। गत माह की तुलना में सकीट ने 50 इंडिकेटर्स में से 16 में सकारात्मक सुधार दर्ज किया है। अवागढ़ एवं जैथरा ने क्रमशः 13 एवं 12 सूचकांकों में प्रगति दर्शाई है। सीडीओ ने सभी 17 विभागों के अधिकारियों सहित तीनों विकासखण्डों के प्रशासनिक अधिकारियो...