गाजीपुर, दिसम्बर 3 -- देवकली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली के प्रभारी डा. एसके सरोज ने शिव हॉस्पिटल बरहपुर, नंदगंज का निरीक्षण किया। जांच की सूचना मिलते ही अस्पताल संचालक हॉस्पिटल बंद कर फरार हो गए। निरीक्षण के दौरान तीन मरीज भर्ती पाए गए, लेकिन कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। न ही स्टाफ का रजिस्ट्रेशन, ओपीडी, आईपीडी, इमरजेंसी, रेफरल, फायर या सैलरी से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत किया गया। निरीक्षण में डा. विशाल यादव, ओमकार सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा और नंदगंज के थानाध्यक्ष रवि प्रताप यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि अग्रिम कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...