उन्नाव, अप्रैल 18 -- उन्नाव, संवाददाता। पुलिस प्रशासन ने जिले में आकस्मिक घटनाओं के दौरान उत्पन्न होने वाली शांति भंग के हालातों से निपटने व कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से त्वरित कार्रवाई दल (क्विक रिस्पॉन्स टीम -क्यूआरटी) का गठन किया है। इस टीम में एक इंस्पेक्टर, दो दरोगा, 47 मुख्य आरक्षी व कांस्टेबल को शामिल किया गया है। एसपी के आदेश पर एएसपी उत्तरी ने टीम को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिला पुलिस प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार गठित क्यूआरटी टीम किसी भी आपात स्थिति में विशेषकर जब शांति व्यवस्था पर खतरा उत्पन्न होता है तब तुरंत सक्रिय हो जाएगी। टीम के सदस्य उच्चाधिकारियों से आदेश प्राप्त होते ही मय आर्म्स, एम्युनेशन और दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ अल्प समय में घटनास्थल के लिए रवाना होंगे। इसका मुख्य उद्देश्...