लखनऊ, सितम्बर 14 -- - बारिश की वजह से जर्जर हुई पुलिया, सड़कें आदि जिनकी मरम्मत बेहद जरूरी, नहीं बन पा रहीं - मोटर बोट व स्टीमर का पैसा स्वीकृत न होने से संचालन बंद, पांटून पुल भी स्वीकृत नहीं लखनऊ, विशेष संवाददाता लोक निर्माण विभाग में आकस्मिक काम करवाने के लिए विभागाध्यक्ष को शासन ने 4680 करोड़ रुपये दिए हैं। हालांकि, इनके खर्च पर 'प्रतिबंध' की वजह से जरूरी आकस्मिक काम ठप पड़े हैं। बारिश की वजह से जर्जर हो गई पुलिया-सड़कें आदि, जिनकी मरम्मत बेहद जरूरी है, नहीं बन पा रहीं। मोटर बोट व स्टीमर का संचालन वित्तीय स्वीकृति के अभाव में ठप हो रहा है। 15 अक्तूबर से शुरू होने वाले पांटून पुल के लिए भी अभी स्वीकृति जारी नहीं की गई है। इन सभी स्थितियों को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लि...