फिरोजाबाद, जनवरी 28 -- सदर तहसील के अंतर्गत मौजा आकलावाद हसनपुर में 14.85 लाख की स्टांप चोरी पकड़ी गई। वर्ष 2022 से अब तक जमीन में अलग-अलग प्लांट के सात बैनामा किए गए। सब रजिस्टार की स्थलीय निरीक्षण में स्टांप चोरी पकड़ आ गई। सदर तहसील के निबंधन विभाग के अधिकारियों की माने तो एक ही पक्षकार रघुवीर सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी नगला मोती हिमायूंपुर द्वारा सदर तहसील के मौजा आकााबाद हसनपुर में कई लोगों को जमीन बेची। मुख्य सड़क को साधारण सड़क दिखाऔर कुछ को सड़क के पीछे दूर दिखा बैनामे कर दिए। प्रदेश सरकार को अधिक से अधिक राजस्व देने और स्टाम्प चोरी को रोकने के लिए उपनिबंधक प्रथम द्वारा पंजीकृत किए जमीन के बैनामा के स्थल निरीक्षण किए जा रहे हैं। सभी पर स्टाम्प चोरी का मुकदमा दर्ज करने के लिए सहायक आयुक्त स्टाम्प को रिपोर्ट भेज दी गई है।

हिंदी हि...