गढ़वा, अक्टूबर 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। आकलन प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की बैठक रविवार को टाउन हॉल के मैदान में हुई। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। उसके बाद आकलन प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ का गठन किया गया। उसमें सर्वसम्मति से वीरेंद्र यादव को अध्यक्ष बनाया गया। मौके पर अध्यक्ष वीरेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार ने पारा शिक्षकों के हित में जो वादा किया था वह आज तक पूरा नहीं हुआ। चुनाव के समय ही सरकार के एजेंडे में पारा शिक्षकों को स्थायी करना शामिल था, लेकिन वह आज तक पूरा नहीं हुआ। उसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों के हित में कार्य नहीं करेगी आने वाले समय में आंदोलन होगा। नवगठित कमेटी में रेशमा खातून को उपाध्यक्ष, भूपेंद्र कुमार देव को जिला सचिव, अशोक कुमार श्रीवास्तव को उपसचिव, चंद्...