धनबाद, अप्रैल 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। सरकारी स्कूलों के लिए टीचर्स नीड असेसमेंट (टीएनए व आकलन परीक्षा) की परीक्षा 11 केंद्रों पर गुरुवार को शुरू हुई। सभी प्रखंडों में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए। सुबह 10 बजे से शिक्षकों को बुलाया गया। परीक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। इसके बाद 11 बजे से दो बजे तक परीक्षा ली गई। डीईओ अभिषेक झा ने धनबाद के वरीय बुनियादी विद्यालय जगजीवन नगर व जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार ने ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया सेंटर का निरीक्षण किया। एडीपीओ आशीष कुमार दोनों सेंटर पर उपस्थित रहे। सभी शिक्षक अपने-अपने मोबाइल लेकर पहुंचे। पहले दिन गुरुवार को 1236 प्राथमिक शिक्षकों में से 1217 शिक्षक उपस्थित हुए। शिक्षकों ने सेंटा एप के माध्यम से प्रश्नों का ऑनलाइन जवाब दिया। 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे गए। बताते चलें कि 24 से 29 ...